Skip to main content

शिक्षामित्रों और टीईटी मुद्दे की अगली सुनवाई के लिए तारीख़ चीफ जस्टिस महोदय तय करेंगे: संयुक्त सक्रिय टीम

नमस्कार मित्रों 🙏🙏🙏

      साथियों सुप्रीम कोर्ट में *अगली सुनवाई के लिए तारीख़ चीफ जस्टिस महोदय तय करेंगे* कि अगली सुनवाई कब होगी क्योंकि इस समय कोर्ट नं०-२ पर तीन जजों की पीठ सुनवाई कर रही है। इसलिए जब तक यह बेंच चल रही है तब तक सुनवाई सम्भव नहीं। हर बार सुनवाई करने के पश्चात तारीख़ न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी के द्वारा दिया जाता था। लेकिन २२ फरवरी की  सुनवाई के दिन तीन जजों की पीठ में से न्यायाधीश ए० एम० खानवलेकर जी के द्वारा यह केस किन्हीं कारणों से सुनवाई करने से मना कर देने से सुनवाई नहीं हो पाई।
   साथियों तारीख़ चाहे जब की  लगे, हम सभी को हर तारीख़ को अंतिम सुनवाई मानकर चलना होगा। क्योंकि कोर्ट बताकर फैसला नहीं देगी, अपनी तरफ से अधिवक्ताओं का मजबूत पैनल और तैयारी के साथ जाना ही उचित रहेगा। क्योंकि हम सभी सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर नौकरी क़र रहे है। वहीं विरोधी दूसरी तरफ कुछ न कुछ करके कोर्ट को  गुमराह करने में लगा हुआ है और हम सभी के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है जिससे शिक्षामित्रों को बाहर किया जा सके।
  साथियों अच्छे अधिवक्ता और अच्छी तैयारी से ही हम सभी को सुरक्षित रख सकता है। *विरोधी घात लगाकर बैठा है कि जिस दिन शिक्षामित्र कमजोर पड़ेगा, वार किया जाएगा।* अगर आप सभी जागरूक बने रहे तो कोई भी आपको सहायक अध्यापक पद से हटा नहीं सकता। 
     आज टीम के सभी सक्रिय साथियों की देन है कि प्रदेश से कम लोगों का सहयोग प्राप्त होने के बावजूद मजबूत पैनल और *भारत के सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी* जी के द्वारा शिक्षामित्रों का पक्ष रखा गया, राम जेठमलानी जी केस स्वयं तैयार करते है और आपका कहना है कि आपके साथ अन्याय हुआ केस आप जरूर जीतेंगे। टेट फर्जी वाड़े पर इस बार मजबूत तैयारी के साथ अटैक करने का प्रयास किया गया लेकिन खानवलेकर साहब के द्वारा केस सुनवाई से अलग होने के कारण विरोधी एक बहुत बड़े झटके से बच गया। लेकिन कब तक...
     अगली सुनवाई की तारीख आते ही हम सभी को अधिवक्ताओं की फीस की  व्यवस्था करनी होगी। जिससे यही पैनल उतारा जा सके। आप सभी निश्चिंत रहे टीम अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडे़गी। एकजुटता बनायें रखें। धन्यवाद

   *असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए ११ मार्च के बाद टीम प्रयास करेगी। जिसके विषय में शीघ्र अवगत कराया जाएगा।*

नोट:-केस आर्डर आने पर ही तारीख का़ पता चलेगा।

*संयुक्त सक्रिय टीम*
    *उत्तर प्रदेश*

Popular posts from this blog

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड और सुनें भी।

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड  और सुनें भी। । Textbooks for UP Basic Education Published by SCERT Class 1-8 ★  यदि डाउनलोड में दिक्कत हो तो आप  Link 1 (EPUB)    या  Link 2  (PDF)   पर क्लिक करके भी कर सकते हैं डाउनलोड।  1   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 3.pdf 2   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 4.pdf 3   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 5.pdf 4   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 6.pdf 5   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 7.pdf 6   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 8.pdf 7   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 6.pdf 8   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 7.pdf 9   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 8.pdf 10   खेल और स्वास्थ्य कक्षा - 6,7,8.pdf 11   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 2.pdf 12   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 3.pdf 13   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 4.pdf 14   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 5.pdf 15   गणित कक्षा - 6.pd...

UPTET 72825 याची लिस्ट 580 का रहस्य : विस्तार से राहुल जी पाण्डेय जी कलम से एवं पोस्‍ट से

लिस्ट 580 का रहस्य : विस्तार से । माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सरकार ने दिनांक 02.11.2015 को बताया था कि उसके पास 14640 शीट रिक्त है , इस पर मुझे यह ज्ञात था कि माननीय सुप्रीम कोर्ट सभी टीईटी म...

आज की खबर : देखें क्या है आज बेसिक शिक्षा विभाग का हाल चाल

आज की खबर : देखें क्या है आज बेसिक शिक्षा विभाग का हाल चाल