Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

शिक्षा मित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में आज शाम चार बजे के बाद होगी सुनवाई,  कितने बजे तक होगी सुनवाई इसकी  समय सीमा अभी तय नहीं,  जल्द फैसला आने की पूरी उम्म्मीद 

सुप्रीमकोर्ट गर्मी की छुटि्टयों में काम करने के नित नये आयाम कायम कर रहा है। वैसे तो आजकल पांच पांच न्यायाधीशों की दो संविधान पीठें तीन तलाक और वॉस्टसएप प्राइवेसी के मुद्दे पर नियमित सुनवाई कर ही रहीं हैं। इसके अलावा दो न्यायाधीशों की नियमित पीठ अर्जेन्ट औऱ पुराने मामलों की सुनवाई के लिए नियमित बैठती ही है। यानि कुल 12 न्यायाधीश रोजाना सुनवाई कर रहे हैं। लेकिन बुधवार को इसके अलावा एक नई पीठ शाम 4.10 से शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई करने के लिए बैठेगी। न्यायमू्र्ति आदर्श कुमार गोयल व न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ शाम को इस मामले की सुनवाई करेगी। पीठ कितने बजे तक मामला सुनेगी ये सयम अभी तय नहीं है। बात ये है कि शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस यूयू ललित तीन तलाक मामले में संविधानपीठ का हिस्सा हैं। तीन तलाक मामले की सुनवाई शाम 4 बजे तक चलेगी। वो सुनवाई खत्म होने के बाद 4.10 पर जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ शिक्षामित्रों का मामला सुनने के लिए बैठेगी। ये मामला उत्तर प्रदेश में 1,72,000 शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करने का है। इलाहाबा

आज फाइनल बहस हेतु संयुक्त सक्रिय टीम की तरफ से अधिवक्ताओं का पैनल

माननीय सुप्रीम कोर्ट में आज फाइनल बहस हेतु संयुक्त सक्रिय टीम की तरफ से अधिवक्ताओं का पैनल *१-भारत के टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता राम जेठमलानी जी* *२-सीनियर अधिवक्ता जगदीप धनगड़ जी* *३-सीनियर अधिवक्ता जयंत भूषण जी* *४-सीनियर अधिवक्ता वी० गिरी जी* *५-सीनियर अधिवक्ता महालक्ष्मी पवनी जी* ६-अधिवक्ता एम० एम० सिंह जी ७-अधिवक्ता मृगांक प्रभाकर जी ८-राजेश श्रीवास्तव AOR ९-जी बालाजी AOR     संयुक्त सक्रिय टीम          उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा लिए गए रुख पर कायम रहने के संबंध में हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आज 17 मई 2017 के लिए होने वाली निर्णायक सुनवाई में किसी तरह की कोई लापरवाही ना बरतने के क्रम में एक बार फिर *राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा लिए गए रुख पर कायम रहने के संबंध में आवश्यक मुलाकात की गई एवं एक महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज भी प्राप्त किया गया है जिससे हमें अपने लड़ाई में मदद मिलेगी |* हमारे साथ श्री प्रेम सिंह एवं गुरप्रीत सिंह जी साथ में रहे | आप सभी साथियों से अनुरोध है कि *संगठन पर विश्वास बनाए रखें एवं अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करें जिससे हम अपनी लड़ाई में सफल हो एवं किसी तरह से हमारे साथियों का कोई अहित ना हो |* आप सभी विश्वास रखें हम अवश्य ही सफल होंगे | धन्यवाद !             आपका *कौशल कुमार सिंह ,*                प्रदेश मंत्री *उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ |* Y

आज होने वाली सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मजबूत पैनल आदर्श टीम की तरफ से आज

🌷🌷 *"जय माता दी"* 🌷🌷          साथियों आज 17-05-2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की सुनवाई कोर्ट नंबर 5 में आइटम नंबर 1 पर जस्टिस श्री यू यू ललित जी व जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल जी की स्पेशल बेंच में समय 04:10 PM बजे से सुना जाएगा। जिसके लिए आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम कई दिनों से दिल्ली में रहकर तैयारियों में जुटी हुई है।राज्य सरकार, एम.एच.आर.डी. और एन.सी.टी.ई. से लगातार सम्पर्क व तारतम्य स्थापित किया गया है और साथ ही कल 16-05-2017 को अपने पैनल के वकीलों की ब्रीफिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।          आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज होने वाली सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मजबूत पैनल उतारा जा रहा है।आदर्श टीम की तरफ से आज *●वरिष्ठ अधिवक्ता व आरटीआई एक्ट के जनक एवं पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल जी* ( आदर्श टीम बदायूं ) *● वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी,* *● वरिष्ठ अधिवक्ता व सर्विस मैटर के जानकार श्री पी एन मिश्रा जी,* *● वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्ष

uppsms का पैनल शिक्षा मित्रों को जीत दिलाने के लिये अन्तिम साँस तक लड़ेगा

साथियों आज सुप्रीम कोर्ट मे कोर्ट नम्बर 5 मे क्रम नम्बर 1 पर 4 बजे के बाद शिक्षा मित्र समायोजन मामले की अन्तिम सुनवाई न्यायमूर्ति श्री आदर्श कुमार गोयल जी एवं न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित जी के समक्ष होनी है जिसके लिये uppsms की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है !संघ कि ओर से पूर्व के सम्पूर्ण अधिवक्ताओं का पैनल कोर्ट मे उपस्थित रहेगा जो निम्न है....... *(1) सीनियर अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी* *(2) सीनियर अधिवक्ता श्री पराग त्रिपाठी जी* *(3) सीनियर अधिवक्ता श्री रूपेन्दर सूरी जी* *(4) सीनियर अधिवक्ता श्री नलिन कोहली जी* *(5) सीनियर अधिवक्ता श्री अमित सिब्बल जी* *(6) सीनियर अधिवक्ता श्री मनोज प्रसाद जी* समेत संघ के सभी जूनियर अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे !uppsms का पैनल शिक्षा मित्रों को जीत दिलाने के लिये अन्तिम साँस तक लड़ेगा !कोर्ट मे यदि आज सुनवाई पूर्ण नही होती है तो कल भी सम्भावित है ! संघ का अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षा मित्रों से अनुरोध है कि आज अति आवश्यक रुप मे न्यायिक संघर्ष शुल्क अपने भविष्य एवं मान -सम्मान के लिये कोर्ट मे अन्तिम सुनवाई हेतू दोपहर तक संघ खाते मे

शैक्षिक सत्र 2017-18 में  निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण यूनीफॉर्म का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किये जाने हेतु शासनादेश जारी, शासनादेश देखें

शैक्षिक सत्र 2017-18 में  निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण यूनीफॉर्म का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किये जाने हेतु शासनादेश जारी, शासनादेश देखें Enter Your E-MAIL for Free Updates :