Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017

आज की हलचल : प्राइमरी का मास्टर कृत बेसिक शिक्षा NEWS एक क्लिक में देखें, पढ़ें

आज की हलचल : प्राइमरी का मास्टर कृत बेसिक शिक्षा NEWS एक क्लिक में देखें, पढ़ें 

आज के फैसलों का पूरा सार : समझ में आने वाले बिंदुओं के रूप में

*25 जुलाई 2017 | ऐतिहासिक आर्डर* *शिक्षामित्र प्रकरण* ■ समायोजन रद्द। हाई कोर्ट के आर्डर से पूर्णतया सहमत। ■ *अगली लगातार दो शिक्षक भर्तियों में*शिक्षामित्रों को मिलेगा आवेदन करने का अवसर बशर्ते वो टेट पास बीटीसी उत्तीर्ण हो चुके हों या टेट पास भर्ती शुरू होने से पहले करलें। ■ जब तक ये दो भर्तियां नहीं होती तब तक सरकार चाहे तो शिक्षामित्र पद वापस दे सकती है। अन्यथा आज से सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्र बेरोजगार हैं। कोर्ट की तरफ से शिक्षामित्र पद वापस देने की कोई बाध्यता नहीं। ■ अगली 2 भर्तियों में सरकार चाहे तो शिक्षामित्रों को आयु में छूट दे सकती है और उनके अनुभव के आधार पर भारांक भी दे सकती है। *72825 बीएड टेट अकेडमिक प्रकरण* ■ NCTE क्लास 9B यानी टेट वेटेज बाध्यकारी नहीं। अकादमिक मेरिट पूर्णतया सही। ■ लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से 66,655 भर्ती हो चुके हैं। इसलिए उन्हें नहीं हटाएंगे। (ये वाकई अजीब है। नहीं तो 72825 में अखिलेश सरकार वाला नया विज्ञापन बहाल करना चाहिए था।) ■ सरकार चाहे तो शेष 6170 पदों पर नए विज्ञापन निकालकर 15 वे संशोधन यानी अकेडमिक आधार पर भर्ती कर सकती है।

शिक्षा मित्र निर्णय का संक्षेप / सार निर्णय के अंतिम दो पैराग्राफ पढ़े हिंदी में

शिक्षा मित्र निर्णय का संक्षेप / सार निर्णय के अंतिम दो पैराग्राफ पढ़े हिंदी में आपकी सहायता के लिए मैं इसका सरल हिंदी अनुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ त्रुटि हेतु क्षमा प्रार्थना 26- अब प्रश्न उठता है कि भले ही कोई राइट शिक्षामित्र के पक्ष में न हो उन्हें कोई अन्य राहत प्रिफरेंस के रूप में दी जा सकती है । तथ्यों के अजीबो गरीब स्थिति में होने के बावजूद उन्हें अगली दो लगातार भर्ती में कंसीडर किया जाना चाहिए यदि वह भर्ती हेतु निकले विज्ञापन में वांछित योग्यता प्राप्त कर लिए है या कर लेते हैं ।उन्हें उपयुक्त आयु में छूट तथा भारांक भी दिया जा सकता है उनके अनुभव को देखते हुए संबंधित अथॉरिटी के द्वारा । जब तक वह उपयुक्त अवसरों का लाभ प्राप्त करते है राज्य को यह छूट रहेगी कि राज्य उन्हें शिक्षामित्र के पद पर जिन शर्तो पर वह अपने समायोजन के पूर्व कार्य कर रहे थे उन्ही शर्तो पर कंटिन्यू रख सकता है , यदि राज्य कंटिन्यू रखने का निर्णय ले । 27 - उपरोक्त अन्वेषण को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्तानुसार हम हाई कोर्ट के मत को बनाये रख रहे हैं , और समस्त मामले उपरोक्तानुसार खारिज किये जाते हैं । सधन्यवाद आपक

हाईकोर्ट का फैसला बरकरार, शिक्षा मित्रों को नहीं मिली राहत, सुप्रीमकोर्ट ने सहायक अध्यापक मानने से कर दिया इनकार

नई दिल्ली, एएनआई। उत्तर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षकों के तौर पर समायोजन पर अहम व्यवस्था देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को राहत देने से इनकार कर दिया है। लेकिन साथ ही कोर्ट ने कहा है कि एक लाख 38 हजार शिक्षा मित्र बने रहेंगे। इसके साथ ही जो 72 हज़ार सहायक शिक्षक जो शिक्षक बन गए है यानी B.Ed और TET करके वो अपने पद पर रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे शिक्षामित्रों को 2 मौके मिलेंगे TET पास करने के लिए, जिनका सहायक शिक्षकों के तौर पर समायोजन हुआ था। इसके साथ ही शिक्षामित्रों को उम्र के नियमों में छूट मिलेगी। इसके पहले उत्तर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षकों के तौर पर समायोजन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उल्लेखनीय है कि 12 सिंतबर 2015 को हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के करीब 1.72 लाख शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन को निरस्त कर दिया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जो भी पक्षकार लिखित रूप से अपना पक्ष रखना चाहता है वह एक हफ्ते के भीतर रख सकत

शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर किया गया समायोजन रद्द, 72825 भर्ती वाले हुए सुरक्षित

आदेश की लिखित प्रति आ गयी हैं:- पार्ट 1:- मा० सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेशों से हुयी 66,655 नियुक्त शिक्षक कंटिन्यू रहेंगे! अर्ह व पात्र अभ्यर्थियों/याचियों को नियमानुसार विज्ञापन जारी कर रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाये! "We have been informed that 66,655 teachers have already been appointed in pursuance of the interim orders of this Court. Having regard to the entirety of circumstances, we are not inclined to disturb the same. We make it clear that the State is at liberty to fill up the remaining vacancies in accordance with law after issuing a fresh advertisement." पार्ट 2:- शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर किया गया समायोजन रद्द! यदि स्टेट चाहे तो उन्हें शिक्षामित्र पद पर वापस कार्यरत रहने दें! आगामी मात्र 2 नवीन भर्तियों में शिक्षक पद हेतु अर्हता धारण करने वाले शिक्षामित्रों को प्रतिभागिता के अवसर प्रदान किये जाएँ, जिसमें यदि स्टेट चाहे तो उम्र अथवा अनुभव का कुछ रिलैक्सेशन प्रदान कर सकती हैं! यदि क्रमागत 2 नवीन भर्तियों में भी उनका चयन, सभी प्रतिभागी अभ्यर

शिक्षामित्र समायोजन / 72825 प्रशिक्षु भर्ती सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के संबंध में कुछ जिज्ञासाओं का सटीक जवाब

शिक्षामित्र समायोजन / 72825 प्रशिक्षु भर्ती सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के संबंध में कुछ जिज्ञासाओं का सटीक जवाब राम राम साथियो, वर्तमान स्थिति में कुछ प्रश्न सभी के पास है जिनका जो भी उत्तर है क्रमशः देने का प्रयास कर रहा हूँ...... प्रश्न - सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश कब सुनाया जायेगा? उत्तर - सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश कब सुनाया जायेगा इसका जबाब इस समय किसी भी अधिवक्ता, किसी भी पैरवीकर्ता अथवा किसी भी नेता के पास नही है। सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन शाम को कॉज लिस्ट अपडेट होती है हम लोग उस पर लगातार नजर बनाए हुए है अपना केस किसी भी दिन शाम को सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में लिस्टेड होगा और अगले दिन सुनाया जायेगा। प्रश्न - सभी आदेश अलग-अलग आएंगे या एक साथ? उत्तर - तीनों सुरक्षित आदेश एक ही दिन सुनाए जायेंगे। वो सभी क्रमशः एक ही आदेश समाहित हो सकते है अथवा तीन अलग-अलग किन्तु सुनाए एक साथ ही जायेंगे। प्रश्न - जब सुनवाई पूरी हो गयी है तो आदेश में इतना विलम्ब क्यों हो रहा है? उत्तर - 9मई से 3जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट की रेगूलर बैंच की समर वेकेशन थी और इस दौरान कोर्ट को ई-फाईलिंग हेतु अपडेट किया