🌷🌷 *"जय माता दी"* 🌷🌷
साथियों आज 17-05-2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की सुनवाई कोर्ट नंबर 5 में आइटम नंबर 1 पर जस्टिस श्री यू यू ललित जी व जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल जी की स्पेशल बेंच में समय 04:10 PM बजे से सुना जाएगा। जिसके लिए आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम कई दिनों से दिल्ली में रहकर तैयारियों में जुटी हुई है।राज्य सरकार, एम.एच.आर.डी. और एन.सी.टी.ई. से लगातार सम्पर्क व तारतम्य स्थापित किया गया है और साथ ही कल 16-05-2017 को अपने पैनल के वकीलों की ब्रीफिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज होने वाली सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मजबूत पैनल उतारा जा रहा है।आदर्श टीम की तरफ से आज
*●वरिष्ठ अधिवक्ता व आरटीआई एक्ट के जनक एवं पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल जी* ( आदर्श टीम बदायूं )
*● वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी,*
*● वरिष्ठ अधिवक्ता व सर्विस मैटर के जानकार श्री पी एन मिश्रा जी,*
*● वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी,*
*● अधिवक्ता श्री के एल जनजानी जी,*
*● अधिवक्ता श्री शोवन मिश्रा जी,*
*● अधिवक्ता प्रज्ञा बघेल जी,*
आदि कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
मित्रों आप सभी लोग अपने अपने ईष्ठ देवों से प्रार्थना/दुआ करो कि आज हम सब के पक्ष में फैसला आए और हम सबकी नौकरी व भविष्य सुरक्षित हो।
साथ ही आप सभी से निवेदन है कि आप लोग संगठन का आर्थिक सहयोग अवश्य कीजिए। क्योंकि उपरोक्त वकीलों की फीस की पूरी अदाएगी नहीं हो पाई है जो आप सभी के सहयोग से ही होनी है। इसलिए आज ही आप लोग सहयोग राशि संगठन के खाते में अवश्य भेज दें, क्योंकि यह अंतिम लड़ाई है और इस अंतिम लड़ाई में हमें हर हाल में जीतना है। जिसके लिए सहयोग में कमी नहीं होनी चाहिए।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन आपसे वादा करता है कि आप सभी के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी और आप सभी के भविष्य की सुरक्षा की जाएगी।
*प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही जी व महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा जी* के नेतृत्व में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. की टीम मे धर्मवीर सिंह यादव जी, सैय्यद जावेद मियां जी, संतोष मिश्रा जी, सतीश नागर जी, उदयवीर यादव जी, सौरभ चौधरी जी, अवनीश सिंह जी, बहन रीना सिंह जी, संदीप अधाना जी, धर्मपाल शर्मा जी, दुष्यंत गुरु जी, आजय प्रताप सिंह जी, तहसीन आलम जी, फेरु यादव जी, श्री राम सैनी जी,गौरी शंकर जी, सुनील प्रजापति जी, राहुल जी, संदीप पाल जी, श्याम चतुर्वेदी जी, रामकृष्ण जी, शिवेन्द्र सिंह जी, अनीत पटेल जी आदि लोग मुख्य रूप से दिल्ली में डटे हुए हैं।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मा. सुप्रीम कोर्ट से न्योचित न्याय व ईश्वर से भविष्य सुरक्षित रखने की कामना के साथ.......
जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र......
🙏🏻आपका🙏🏻
*रामकरन मौर्य*
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।