साथियों आज सुप्रीम कोर्ट मे कोर्ट नम्बर 5 मे क्रम नम्बर 1 पर 4 बजे के बाद शिक्षा मित्र समायोजन मामले की अन्तिम सुनवाई न्यायमूर्ति श्री आदर्श कुमार गोयल जी एवं न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित जी के समक्ष होनी है जिसके लिये uppsms की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है !संघ कि ओर से पूर्व के सम्पूर्ण अधिवक्ताओं का पैनल कोर्ट मे उपस्थित रहेगा जो निम्न है.......
*(1) सीनियर अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी*
*(2) सीनियर अधिवक्ता श्री पराग त्रिपाठी जी*
*(3) सीनियर अधिवक्ता श्री रूपेन्दर सूरी जी*
*(4) सीनियर अधिवक्ता श्री नलिन कोहली जी*
*(5) सीनियर अधिवक्ता श्री अमित सिब्बल जी*
*(6) सीनियर अधिवक्ता श्री मनोज प्रसाद जी*
समेत संघ के सभी जूनियर अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे !uppsms का पैनल शिक्षा मित्रों को जीत दिलाने के लिये अन्तिम साँस तक लड़ेगा !कोर्ट मे यदि आज सुनवाई पूर्ण नही होती है तो कल भी सम्भावित है !
संघ का अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षा मित्रों से अनुरोध है कि आज अति आवश्यक रुप मे न्यायिक संघर्ष शुल्क अपने भविष्य एवं मान -सम्मान के लिये कोर्ट मे अन्तिम सुनवाई हेतू दोपहर तक संघ खाते मे सहयोग अवश्य करे !
आपका - *पुनीत* *uppsms* *(प्रदेश महामंत्री)* uppsms