फिलहाल आज चली मैराथन सुनवाई से ये बात तो तय हो गयी की राज्य सरकार को किसी भी नीति का निर्धारण करते समय सभी योग्य लोगों को तरजीह देनी चाहिए। अब वही बात अगर कोर्ट के आदेश के बाद होगी जैसा की मैं सुरु से कहता आया हु की सभी को एक समान अवसर देकर ही न्याय हो सकता है तो आखिर उनका क्या दोष जो इस सिस्टम के इतने दिनों से शिकार हो रहे है वो चाहे बीएड हो चाहे बीटीसी या समायोजित शिक्षक।
बाकि कल सुनवाई जारी है किसी का पक्ष न तो मजबूत है न किसी का कमजोर हारेंगे तो सिर्फ और सिर्फ इस प्रदेश के युवा ये तय है।।।।
क्या इसीलिए चुनते है सरकारों को की वो लोगों की भावनायों से खिलवाड़ करे।।।।
बाकि विभिन्न्न पैरवीकार अपने लोगो को फैसले के बाद किसी तरह समझा पाएंगे ये वक्त तय करेगा। पर इतना जान लीजिए जीतने कोई नही जा रहा है। बाकी आर्डर आपके सामने जल्द ही होगा।।।।।
आनंद अभिषेक
कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड और सुनें भी।
कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड और सुनें भी। । Textbooks for UP Basic Education Published by SCERT Class 1-8 ★ यदि डाउनलोड में दिक्कत हो तो आप Link 1 (EPUB) या Link 2 (PDF) पर क्लिक करके भी कर सकते हैं डाउनलोड। 1 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 3.pdf 2 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 4.pdf 3 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 5.pdf 4 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 6.pdf 5 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 7.pdf 6 इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 8.pdf 7 कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 6.pdf 8 कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 7.pdf 9 कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 8.pdf 10 खेल और स्वास्थ्य कक्षा - 6,7,8.pdf 11 गणित (गिनतारा ) कक्षा - 2.pdf 12 गणित (गिनतारा ) कक्षा - 3.pdf 13 गणित (गिनतारा ) कक्षा - 4.pdf 14 गणित (गिनतारा ) कक्षा - 5.pdf 15 गणित कक्षा - 6.pd...