प्रस्तावित शिक्षा नीति में होगी कोरोना वायरस संकट की काट, हो सकते हैं बड़े बदलाव प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन शिक्षा को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।... कोरोना संकट ने देश की पूरी शिक्षा व्यवस्था को जहां क्लास रूम से निकालकर ऑनलाइन शिक्षा ओर ले जाने पर मजबूर कर दिया है, वहीं प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में भी अब इसको लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। फिलहाल इसे लेकर नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी भी सामने आयी है। कमेटी के दो वरिष्ठ सदस्यों ने कोरोना संकट के बाद प्रस्तावित नीति की नए सिरे से समीक्षा की जरूरत बताई है। नीति की समीक्षा की तेज हुई मांग, सामने आए ड्रॉफ्ट कमेटी के निष्कर्ष कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर राम शंकर कुरील के मुताबिक कोरोना जैसी महामारी ने शिक्षा के सामने जो चुनौती खड़ी की है, निश्चित ही भविष्य में हमें ऐसी चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी रखी होगी। खासकर, कोर्स को इस तरह से डिजाइन करना होगा, जिसमें हम छात्रों को ऐसी महामारी की स्थिति में बेहतर तरीके से पढ़ा सके। इसके लिए नीति की फिर से समीक्षा की जरूरत है। उनमें उन सारी चुनौति...