Skip to main content

14165 शिक्षकों की भर्ती में से 28% सीटें उर्दू भर्ती को दीं: शासन नीतियों और नियमों से चलता है

14165 शिक्षकों की भर्ती में से 28% सीटें उर्दू भर्ती को दीं: शासन नीतियों और नियमों से चलता है

नई भर्ती के प्रस्ताव को देखकर साफ पता चल रहा है की हर जिले के कुल प्रस्तावित सीटों से 28% (लगभग) सीटें उर्दू भर्ती के लिए दी गयी है । प्रस्ताव मे यह भी दिख रहा है की किसी जिले की न्यूनतम प्रस्तावित सीट 40 
(औरैया ) है जिसमे से 28% उर्दू सीट के लिए है । 28 जिलों का कोई जिक्र नही है जिससे यह लगता है की इन 28 जिलों मे शून्य पद है ।
निष्कर्ष -

=> जिन जिलो मे 40 पद से कम थे उन सभी जिलों को शून्य पद घोषित कर दिये है क्योंकि उन जिलों से कितना पद उर्दू को देते और कितना पद बीटीसी के लिए बचता । यह शासन का नैतिक अधिकार है ।
=> जिन जिलो मे 5-10 पोस्ट आ जाती वो पूरा जिला ही बेकार हो जाता ।
=> 5-10 पोस्ट वाले जिले कोर्ट चले जाते और भर्ती और सरकार फस सकती थी , जैसा 16448 मे मेरठ (4 पद) मे हुआ था ।
=> 28 जिलों मे पद शून्य करके उस जिले के लोगों को सभी जिलों मे आवेदन करने का मौका देकर "अवसर की समानता" (Equality of opportunity- Constitutional term) दिया गया है।
=> ध्यान रहे की हर जिले के BSA द्वारा भेजी गयी रिक्त सीटों से कम पद पर भर्ती शासन कर सकता है पर रिक्त सीटों से ज्यादा पर नही । जिस जिले मे पद ही नही है वहाँ कहाँ से पद पैदा करते ?
जो लोग नियम- कानून जान रहे है वो इस बात से सहमत होंगे । बाकी कोर्ट केस और facebook पर लाइक कमेंट तो चलते रहते है ।
शासन नीतियों और नियमों से चलता है ।
by

Surya Prakash Verma

Popular posts from this blog

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड और सुनें भी।

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड  और सुनें भी। । Textbooks for UP Basic Education Published by SCERT Class 1-8 ★  यदि डाउनलोड में दिक्कत हो तो आप  Link 1 (EPUB)    या  Link 2  (PDF)   पर क्लिक करके भी कर सकते हैं डाउनलोड।  1   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 3.pdf 2   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 4.pdf 3   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 5.pdf 4   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 6.pdf 5   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 7.pdf 6   इंग्लिश (Rainbow) कक्षा - 8.pdf 7   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 6.pdf 8   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 7.pdf 9   कृषि विज्ञान (Agricultural Science) कक्षा - 8.pdf 10   खेल और स्वास्थ्य कक्षा - 6,7,8.pdf 11   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 2.pdf 12   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 3.pdf 13   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 4.pdf 14   गणित (गिनतारा ) कक्षा - 5.pdf 15   गणित कक्षा - 6.pd...

UPTET 72825 याची लिस्ट 580 का रहस्य : विस्तार से राहुल जी पाण्डेय जी कलम से एवं पोस्‍ट से

लिस्ट 580 का रहस्य : विस्तार से । माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सरकार ने दिनांक 02.11.2015 को बताया था कि उसके पास 14640 शीट रिक्त है , इस पर मुझे यह ज्ञात था कि माननीय सुप्रीम कोर्ट सभी टीईटी म...

आज की खबर : देखें क्या है आज बेसिक शिक्षा विभाग का हाल चाल

आज की खबर : देखें क्या है आज बेसिक शिक्षा विभाग का हाल चाल