गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश हुआ परिवर्तित, 24 नवम्बर का अवकाश रद्द कर 04 दिसम्बर 2016 को किया गया घोषित
गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश हुआ परिवर्तित, 24 नवम्बर का अवकाश रद्द कर 04 दिसम्बर 2016 को किया गया घोषित
गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर होने वाला अवकाश अब 4 दिसंबर को होगा। पहले यह अवकाश गुरुवार यानी 24 नवंबर को तय किया गया था। पर बाद प्रदेश सरकार ने अवकाश बदलने का निर्णय किया। यह अवकाश उन सरकारी कार्यालयों व विभागों में लागू होगा जहां छह दिवसीय कार्यदिवस होता है। इस तरह यह सब आफिस 24 नवंबर को खुलेंगे और 4 दिसंबर को बंद रहेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है यह अवकाश पांच दिवसीय कार्य वाले कार्यालयों में लागू नहीं होगा। इस अवकाश की तारीख बदलने के लिए शासन को लखनऊ के डीएम के जरिए कई प्रत्यावेदन मिले थे। इस संबंध में सचिवालय प्रशासन के सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए।